KGF स्टार यश जल्द ही ‘Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups’ मूवी में नजर आने वाले है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। Toxic मूवी को गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित किया जाएगा। गीतू मोहनदास “Liar’s Dice के लिए जाने जाते है। इस मूवी को KVN Productions और यश की Monster Mind Productions द्वारा Produce किया जायेगा।
इस मूवी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही कर्नाटक में शुरू होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने बताया की अच्छी सुविधा न मिलने से हमारी सभी फिल्म की शूटिंग कर्नाटक से बाहर होती है। फिल्म के मेकर्स ने भारत के बड़े technicians के साथ मिलकर विशाल सेट बनाये है। मेकर्स ने फिल्म के बड़े पैमाने पर सेट बना लिए है जिस से स्थानीय लोगो, टेक्निशंस और talentful लोगो के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पाए।
मेकर्स ने खुलासा किया की मेकर्स के रूप में हमारे पास भारत और विदेशो में विभिन्न स्थानों से option available थे। इस फिल्म में इंडस्ट्री के technician और एक्टर के अलावा इंटरनेशनल टैलेंट भी शामिल है। प्रोडक्शन टीम ने फिल्म का मुख्यालय कर्नाटक में स्थापित करने का निर्णय लिया है।
View this post on Instagram
Toxic Movie Teaser:
इस फिल्म का टीज़र 8 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। फिल्म के टीज़र में शानदार ग्राफ़िक्स और म्यूजिक देखने को मिला है जिसको देखने के बाद यश के फैंस Excited नजर आ रहे है। फिल्म के टीज़र में आग की लपटे और एक जोकर की इमेज दिखाई गयी है। यह मूवी एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। जो की ड्रग माफिया के बैकग्राउंड पर आधारित है। फिल्म में किआरा अडवाणी और करीना कपूर खान भी नजर आ सकती है। यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ की जाएगी।
Bade Miyan Chote Miyan के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.cinemasavy.com/bade-miyan-chote-miyan-2024/
Average Rating