Aadujeevitham- The Goat Life(2024)

0 0
Read Time:5 Minute, 36 Second
(Image Source: therealprithvi/Instagram)
(Image Source: therealprithvi/Instagram)

Release Date: 28 March 2024

Cast: Prithviraj Sukumaran, Jimmy Jean-Louis, Amala Paul

Music: A R Rehman

पृथ्वीराज सुकुमारन सालार पार्ट 1 के बाद अब Aadujeevitham- The Goat Life में दिखने वाले है। यह फिल्म 2008 के एक सबसे ज्यादा बिकने वाले मलयालम नोवेल का रूपांतरण है। जो की एक सत्य घटना पर आधारित है। और इसके लेखक बेन्यामिन है। इस फिल्म को बनने में करीब 16 साल लगे। पहले नवंबर 2023 में फिल्म को 10 अप्रैल 2024 को रिलीज़ करने की योजना थी हालांकि बाद में इसकी रिलीज़ डेट बदल कर के 28 मार्च 2024 की गई ।

दरअसल Blessy ने ये नोवेल पढ़ने के बाद ठान लिया था की वो इस पर मूवी जरूर बनाएंगे। हालांकि 2009 से ही बजट की कमी होने के कारन ये मूवी फ्लोर पर नहीं आ सकी। Blessy ने 7 साल तक प्रोडूसर की खोज की और अंत में 2015 में प्रोडूसर मिलने के बाद इस फिल्म ने गति पकड़ी ।

साल 2022 में पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर Aadujeevitham के Packup के टाइम  2 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था 14 years, a thousand obstacles, a million challenges, three waves of a pandemic…one spectacular vision!

Covid के दौरान Aadujeevitham की फिल्म यूनिट को करना पड़ा था मुश्किलों का सामना:

Aadujeevithamकी टीम साल 2020 में जॉर्डन में शूट कर रही थी। और तभी lockdown लगने की वजह से फिल्म की टीम जॉर्डन में करीब 3 महीने से ज्यादा समय के लिए फंसी रह गयी। उनको भारत सरकार के evacuation प्रोग्राम वन्दे भारत मिशन के तहत वापिस भारत लाया गया था। लेकिन शूट पूरा न होने के कारन उनको वापिस जॉर्डन जाना पड़ा।

Aadujeevitham की कहानी:

Aadujeevitham की कहानी एक मलयाली प्रवासी मजदुर की कहानी है उस मजदुर का नाम है नजीब। नजीब अपना पेट पालने के लिए एक बेहतर काम की तलाश में सऊदी अरब जाता है। सऊदी अरब पहुंचने के बाद एक व्यक्ति उसको Cattle फार्म में ले जाता है। वह व्यक्ति नजीब को फार्म सुपरवाइजर के पास छोड़ देता है। फार्म सुपरवाइजर नजीब से सऊदी अरब के रेगिस्तान में करीब साढ़े तीन साल तक ऊँट बकरियों की देखभाल रखने का काम करवाता है और उसको गुलाम बनाकर रखता एवं भूखा रखता है। फार्म सुपरवाइजर नजीब के ऊपर बन्दूक और binoculars से निगरानी रखता एवं उसे बेल्ट से मारता।

एक ऐसे देश में जहा वो उस देश की न भाषा जानता है न वह के लोगो को जानता है वो खुद को उन बकरियों की तरह मान ने लग जाता है धीरे धीरे उसके सपने उसकी इच्छाएं उसकी उम्मीदें सब मिटने लगती है और उसकी मानसिकता उन बकरियों की तरह हो जाती है जिनकी वो देखभाल करता है वो भागने की कई बार कोशिश करता है लेकिन वो हर बार फार्म सुपरवाइजर के द्वारा पकड़ा जाता और उसको हर बार सजा के तौर पर भूखा प्यासा रखा जाता है

एक दिन नजीब और उसका दोस्त हकीम पास में ही एक फार्म में काम करने वाले सोमलियन वर्कर के साथ भाग जाते है लेकिन वो रेगिस्तान में भटकते रहते है और कई दिन तक भटकने के बाद नजीब के दोस्त हकीम की मृत्यु हो जाती है

इसी बीच रास्ते में सोमलियन वर्कर इब्राहिम और नजीब दोनों अलग हो जाते है और नजीब भटकते हुए एक हाईवे पर पहुँचता है वहा उसको एक अरब आदमी द्वारा मदद की जाती है और वह आदमी उसको Al Bathaa ले जाता है जहा वह कुंजिका से मिलता है जो की एक मलयाली है कुंजिका शरणार्थियों की मदद करती है

जब नजीब की हालत बेहतर हो जाती है तो वो खुद को वहा की पुलिस को अरेस्ट करवा देता है और वही नजीब की मुलाकात हमीद से होती है नजीब को जेल में बंद कर दिया जाता है जहा पर Arbabs आते है और भागे हुए कैदी की पहचान करके उनकी कंपनी में काम करने वाले लोगो को वापिस ले जाते है। इसके बाद क्या होता है ये जान ने के लिए आपको मूवी देखने के बाद ही पता चल सकेगा

Prithviraj Sukumaran On Aadujeevitham : https://www.instagram.com/p/Cf_AB9js5Qv/?utm_source=ig_web_copy_link

 

अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर रिव्यु देखने के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.cinemasavy.com/bade-miyan-chote-miyan-trailer-review/

 

Sarfira(2024) | Release Date, Cast, Trailer,

 

 

Crew Movie(2024) Trailer, Songs, Cast, Release Date.

 

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “Aadujeevitham- The Goat Life(2024)

  1. […] Aadujeevitham: The Goat Life (2024) मूवी के बारे में जान ने के लिए यहाँ क्लिक कर: https://www.cinemasavy.com/aadujeevitham-the-goat-life2024/ […]

Leave a comment