0 0 lang="en-GB"> Bade Miyan Chote Miyan 2024 | Release Date, Cast, Trailer Best Movies Of 2024
Site icon Cinema Savy

Bade Miyan Chote Miyan 2024 | Release Date, Cast, Trailer

Read Time:5 Minute, 40 Second
Image Source: Tiger Shroff’s Instagram Account

Bade Miyan Chote Miyan 2024 मूवी के बारे मे:

Bade Miyan Chote Miyan 2024 में आने वाली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अगली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले गोविंदा और अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत मूवी बड़े मिया छोटे मिया वर्ष 1998 में आयी थी और ये मूवी उस टाइम की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 बॉलीवुड मूवीज में से एक थी।

मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है। हाल ही में 26 मार्च को बड़े मिया छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज़ किया गया ट्रेलर के शुरू होते ही कबीर ये कहते हुए सुनाई देता है की सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है जिसके अंदर मौत का डर ही ना हो एक ऐसा दुश्मन जिसका ना नाम हो न पहचान और ना चेहरा जिसका सिर्फ एक लक्ष्य हो “बदला”।

Bade Miyan Chote Miyan 2024 मूवी के किरदारों के बारे में:

Image Source: Bade Miyan Chote Miyan Youtube Trailer

 

अक्षय कुमार इस मूवी में फ़िरोज़ का और टाइगर श्रॉफ इस मूवी में राकेश का किरदार निभाने वाले है और सालार में वर्द्धराज मन्नार के रोल में नजर आये पृथ्वीराज सुकुमारन इस मूवी में कबीर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी चिल्लर, अलाया ऍफ़ और रोनित रॉय भी मुख्य रोल में नजर आने वाले है।

Bade Miyan Chote Miyan 2024 मूवी की रिलीज़ डेट:

पहले इस मूवी की रिलीज़ डेट दिसंबर 2023 फिक्स की गयी थी लेकिन अब ये मूवी ईद के दिन 10 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है मूवी को एक लम्बे वीकेंड का फायदा मिल सकता है। ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शको में इस मूवी का क्रेज देखा जा रहा है।फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चूका है।

Bade Miyan Chote Miyan 2024 मूवी के निर्देशक:

इस मूवी के निर्देशक अली अब्बास ज़फर है जिन्होंने पहले भी एक्शन मूवीज बनायीं है। अली अब्बास ज़फर ने सलमान खान के साथ 3 मूवी निर्देशित की है। और तीनो ही मूवी सुपर हिट रही थी। अली अब्बास ज़फर को तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिल चूका है। और वे फिल्मफेयर अवार्ड्स और ज़ी सिने अवार्ड्स में भी बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेटेड रह चुके है। अली अब्बास ज़फर बड़े मियां छोटे मिया मूवी के निर्देशक होने के साथ ही इस मूवी से लेखक भी है।

हथियार को वापिस पाने का है लक्ष्य:

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की कबीर जो की एक साइंटिस्ट है उसने एक हथियार चुरा लिया है जो की बहुत खतरनाक है और ये हथियार बहुत ही विनाशकारी है

फ़िरोज़ और राकेश दोनों ही आर्मी के बैकग्राउंड से आते है इसलिए इन दोनों को इस मिशन के लिए चुना जाता है ट्रेलर में दिखाया गया है की आईटी स्पेशलिस्ट पेम भी इनकी मदद करती है और रोनित रॉय कर्नल का रोल निभाते हुए कहते हुए दिख रहे है की ये पैकेज देश में बना अब तक का सबसे शक्तिशाली हथियार है और हमको अगर इस psychopath को पकड़ना है तो हमे इस से भी बड़े 2 psychopath की जरुरत पड़ेगी।

ट्रेलर के लास्ट में एक दूसरे से लड़ते हुए दिखे अक्षय और टाइगर:

मूवी के ट्रेलर के अंत में अक्षय और टाइगर एक दूसरे से ही लड़ते हुए नजर आ रहे है। ट्रेलर में टाइगर श्रोफ कहते हुए नजर आ रहे है की “हम बहुत पुराने दोस्त है एक दूसरे के लिए जान दे भी सकते है” इसके बाद अक्षय कुमार कहते है “और एक दूसरे की जान ले भी सकते है”। ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा के रोल के बारे में ज्यादा बताया नहीं गया है ये तो फिल्म देखने के बाद ही क्लियर होगा की सोनाक्षी सिन्हा का रोल इसमें क्या रहेगा।

Bade Miyan Chote Miyan 2024 का ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे: 

Bade Miyan Chote Miyan 2024 का Teaser देखने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.youtube.com/watch?v=0UEhu4uWUAM

Bade Miyan Chote Miyan 2024 का Trailer Review देखने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.cinemasavy.com/bade-miyan-chote-miyan-trailer-review/ 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version