Family Star Movie के बारे में :
Family Star मूवी जो की Vijay Deverakonda की अगली फिल्म है उसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मृणाल ठाकुर की ये विजय के साथ पहली मूवी है वो इस से पहले एक रोमांटिक मूवी सीता रामम में भी काम कर चुकी है। इस मूवी में गोपी सुन्दर ने म्यूजिक दिया है जो की ट्रेलर के बैकग्राउंड म्यूजिक में भी सुना जा सकता है। इस मूवी का प्रमोशन करते हुए विजय ने बताया था की ये मूवी एक बायोपिक है और बायोपिक किसी और की नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर Parsuram की है उन्होंने बताया की ये फिल्म उनके दिल में एक स्पेशल जगह रखती है उन्होंने पूरी फिल्म यूनिट को अपना आभार व्यक्त किया और धन्यवाद् कहा
गीता गोविन्दम जो की एक रोमांटिक मूवी थी, में भी विजय देवेराकोण्डा ने रश्मिका मंदाना के साथ काम किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुयी थी। Family Star मूवी भी एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है यह मूवी मुख्यतः तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज़ की जाएगी।विजय की 2018 में आयी मूवी गीता गोविन्दम के बाद में जो भी मूवी आयी है वो सब या तो फ्लॉप रही है या औसत रही है।
Family Star Movie का Teaser:
Family Star Movie की Release Date:
विजय की यह मूवी 5अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
Family Star Movie की कहानी:
विजय इस मूवी में एक फैमिली मैन गोवर्धन की भूमिका में नजर आने वाले है जो की एक आर्किटेक्ट है और मृणाल उनके घर में किरायेदार है जो उनके घर में ही दूसरे फ्लोर पर रहती है। मृणाल की विजय के घरवालों से अच्छी मित्रता हो जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है की विजय अपनी फैमिली को बचाने के लिए जरुरत पड़ने पर Violence का सहारा भी ले सकता है।
ट्रेलर में विजय को बियर की बोतल पीते हुए और गुंडों से लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। विजय को एक फैमिली मैन होने के अलावा पैसो में भी कंजूस दिखाया गया है। एक सीन में मृणाल जब विजय से कॉलेज जाने के लिए लिफ्ट मांगती है तो विजय मृणाल को पेट्रोल डलवाने पर ही छोड़ने के लिए बोलते है । विजय अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहता है लेकिन उसकी लाइफ में क्या उतार चढ़ाव आते है और कैसे वो इन सबको फेस करता है ये ही इस मूवी में दिखाया गया है।
Family Star Movie का ट्रेलर :
Family Star Movie की Cast:
Family Star Movie में विजय देवेराकोण्डा और मृणाल के अलावा इस फिल्म को Parasuram ने निर्देशित किया है। Parasuram इस से पहले गीता गोविन्दम मूवी को भी निर्देशित कर चुके है। Parsuram ने आखिरी बार 2022 में आयी महेश बाबू की फिल्म Sarkari Vaari Patta का निर्देशन किया था।