Ranbir Kapoor’s Ramayana:
Ranbir Kapoor इन दिनों फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। Social Media पर इस फिल्म को लेकर काफी Buzz है। पिछले साल आयी “एनिमल” के बाद के बाद ये Ranbir Kapoor की अगली फिल्म होगी। पहली बार इसमें उन्हें एक Devotional Character में देखा जाएगा। पहली बार ही वे साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे । “Ramayana” और भी कई मायनों में खास होने वाली है। फिल्म के और किरदारों का नाम अभी Decide होना बाकी है। इस प्रोजेक्ट से बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक कंपोजर भी डेब्यू करने जा रहे हैं Hans Zimmer
फिल्म ‘रामायण’ के गानों पर बारीकी से काम किया जाएगा। कुछ अलग और एवर टाइम ग्रीन म्यूजिक बनाने के लिए , इसके लिए Oscar Winners A.R Rehman और Hans Zimmer ‘रामायण’ के म्यूजिक पर काम करेंगे। यह कन्फर्म हो गया है कि इस मूवी के लिए साथ आ गए है। रहमान के बेटे एआर अमीन ने कंफर्म किया है कि ‘रामायण’ फिल्म के लिए यह दो ऑस्कर विनर्स म्यूजिक देने वाले हैं।
इसी प्रोजेक्ट के साथ Hans Zimmer बॉलीवुड में बतौर Music Composer Debut भी करेंगे। Hans को अब तक 12 फिल्मों के लिए Oscar Nomination मिले हैं। इसमें से दो फिल्मों ‘The Lion King’ 1995 और 2022 में थिएटर्स में दस्तक देने वाली ‘Dune’ के लिए ऑस्कर जीता है। उन्होंने ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ और ‘Inception’ जैसी हिट फिल्मों का साउंडट्रैक भी दिया है।
Know About Yash Next Movie: https://www.cinemasavy.com/ramayana-movie-2025-ranbir-kapoor/
[…] To Know About Ramayana Movie: Ramayana Movie […]