0 0 lang="en-GB"> Sarfira(2024) | Release Date, Cast, Trailer
Site icon Cinema Savy

Sarfira(2024) | Release Date, Cast, Trailer,

Read Time:3 Minute, 11 Second

Sarfira(2024) Movie:

Image Source: Akshay Kumar’s Instagram Account.

अक्षय कुमार साल में 4 फिल्में करने के लिए जाने जाते है। लेकिन उनकी कई फिल्में फ्लॉप होने की वजह से आजकल वो साल में 1 या 2 फिल्में ही कर रहे है इसी कड़ी में उनकी आने वाली नयी फिल्म है Sarfira  यह फिल्म साल 2020 में आयी फिल्म Soorarai Potru की रीमेक है जिसमे मुख्य किरदार सूर्या ने निभाया था और इस मूवी को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था। बता दे की Sarfira की डायरेक्टर भी सुधा कोंगरा ही है।

Sarfira Release Date:

अब तक की जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार की सरफिरा 12 जुलाई 2024 को रिलीज़ होगी। फिल्म के घोषणा अक्षय कुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर 13 February 2024 को की गई थी । इस फिल्म में राधिका मदन और परेश रावल भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले है

Sarfira Story:

सरफिरा फिल्म G R गोपीनाथ की कहानी है बिजनेसमैन और रिटायर्ड आर्मी कप्तानG R  गोपीनाथ ने देश में सस्ते हवाई सफर के सपने को साकार किया था G R गोपीनाथ का पूरा नाम गोरुर रामास्वामी अयंगर गोपीनाथ है । गोपीनाथ का जनम कर्नाटक के गाँव गोरुर में हुआ था। सं 1962 में इन्हे सैनिक स्कूल में एडमिशन मिला और वहा से इनका सिलेक्शन NDA  में होने के बाद इन्होने इंडियन मिलिट्री अकादमी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।साल 2000 में इन्होने डेक्कन एविएशन कंपनी की स्थापना की। इस कंपनी का मकसद VVIP लोगो को चार्टर्ड हेलीकाप्टर की सुविधा मुहैया करवाना था।

एक दिन जब वे अमेरिका में छुट्टिया मानाने गए हुए थे तब उनके दिमाग में सस्ती विमानन सर्विस शुरू करने का विचार आया इसके बाद उन्होंने साल 2003 में एयर डेक्कन की स्थापना की। यूरोपियन एयरलाइन इजी जेट और रयान एयर से प्रेरणा लेकर ही एयर डेक्कन की स्थापना की गयी थी। बाद में एयर डेक्कन कैसे किंगफ़िशर रेड बनी ये ही इस मूवी में दिखाया गया है

Akshay kumar के इंस्टाग्राम पेज पर Sarfira का फर्स्ट लुक जारी किया गया है जो आप यहाँ से देख सकते है https://www.instagram.com/reel/C3RxVADrTiK/?utm_source=ig_web_copy_link

 

अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर रिव्यु देखने के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.cinemasavy.com/bade-miyan-chote-miyan-trailer-review/

 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version