Shah Rukh Khan Son आर्यन खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खानऔर प्रोडूसर गौरी खान के सबसे बड़े बेटे है। उनका जन्म 12 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ था। आर्यन खान का जीवन शुरू से ही luxury लाइफ से पूर्ण रहा है क्यों की वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे है। आर्यन खान के एक भाई अबराम खान और एक बहन सुहाना खान है। अबराम खान शाहरुख़ खान के सबसे छोटे बेटे है। उनके घर में हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो का पालन किया जाता है
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:
आर्यन खान ने अपने शुरुआती जीवन के 15 साल तक धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढाई की है जो की देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल है उसके बाद उन्होंने लंदन के Sevenoaks स्कूल में पढाई की है । लंदन से पढाई करने के बाद उन्होंने 2020 में Bachelor of Fine आर्ट्स डिग्री में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। इसके अलावा आर्यन खान ने martial art में भी ट्रेनिंग प्राप्त की हुयी है और Maharashtra में 2010 में Maharashtra ताइक्वांडो competition में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan का करियर:
आर्यन खान अपने जीवन के प्रारंभिक वर्षो से ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे है। आर्यन खान ने वर्ष 2001 में आयी Karan Johar की मूवी कभी ख़ुशी कभी गम के एक scene में अपने पिता के यंग किरदार का role प्ले किया था। उन्होंने 2004 में आयी हॉलीवुड की फिल्म दा इन्क्रेडिबल्स के हिंदी version में भी अपनी आवाज दी है। वर्ष 2004 में उनको बेस्ट Dubbing Child आर्टिस्ट के लिए भी अवार्ड मिल चूका है
इसके अलावा उन्होंने 2019 में आयी थे लायन किंग के किरदार सिम्बा में भी अपनी आवाज दी है। वर्ष 2022 में आर्यन खान ने स्लैब वेंचर्स कंपनी के अंडर में एक लक्ज़री ब्रांड D’yavol लांच किया और शराब बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर vodka का एक प्रीमियम ब्रांड D’yavol Vodka लांच किया। इसके बाद वर्ष 2023 में एक माल्ट स्कॉच ब्रांड D’yavol इन्सेप्शन और लक्ज़री क्लॉथ ब्रांड D’yavol X भी लांच किया। उन्होंने अपने ब्रांड के लिए शाहरुख़ खान के साथ एक advertisement वीडियो का भी निर्देशन किया जो उनके डायरेक्शनल जर्नी का पहला वीडियो था।
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan Controversy:
आर्यन खान को दिनांक 03 अक्टूबर 2021 को एक कथित रेड के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स की जब्ती के मामले में क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह न्यायिक हिरासत में रहे और मुंबई की आर्थर रोड जेल में करीब 25 दिन तक बंद रहे। आर्यन खान के वकील द्वारा उनकी जमानत के लिए कई बार प्रयास किये गए लेकिन उन्होंने जमानत नहीं मिल पायी थी। और अंत में उन्हें 28 अक्टूबर 2021 को जमानत मिली। अपनी दलील में आर्यन खान द्वारा बताया गया की वो निर्दोष है और उनके द्वारा कोई जुर्म नहीं किया गया है और उसे इस मामले में झूठा फसाया गया है
आर्यन खान के वकील ने इस मामले में कहा की आर्यन खान को क्रूज पर आयोजित कार्यक्रम में क्रूज पर पार्टी organise करने वालो ने आमंत्रित किया था। उसके बाद मई 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया और इस मामले के सम्बन्ध में जो अफसर इस ऑपरेशन की जांच कर रहे थे उनमे से एक अफसर समीर वानखेड़े पर बाद में जबरन वसूली और भ्रस्टाचार का आरोप लगाया गया उसके बाद मई 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया
और इस मामले के सम्बन्ध में सीबीआई द्वारा जो अफसर इस ऑपरेशन की जांच कर रहे थे उनमे से एक अफसर समीर वानखेड़े पर बाद में जबरन वसूली और भ्रस्टाचार का आरोप लगाया गया और कहा गया की समीर वानखेड़े आर्यन खान के परिवार को ब्लैकमेल करने की झूठी योजना का हिस्सा थे।
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan का इंस्टाग्राम अकाउंट: https://www.instagram.com/___aryan___/?hl=en
सलमान खान की आने वाली फिल्म The Bull के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.cinemasavy.com/the-bull-2025-best-movies-of-2025/
[…] Shah Rukh Khan के बेटे के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.cinemasavy.com/shah-rukh-khan-son/ […]