Welcome To The Jungle बॉलीवुड की अगली आने वाली वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी मूवी है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की साल 2007 में आयी मूवी वेलकम सुपरहिट साबित हुयी थी । फिल्म की अनाउंसमेंट अगस्त 2023 में हुयी थी और फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हो चुकी है। यह मूवी क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ होने वाली है।
कुछ दिनों पहले श्रेयस तलपड़े ने भी मूवी के बारे में बात की थी और उन्होंने बताया था की फिल्म की स्टोरी बहुत एंटरटेनिंग होने वाली है फिल्म में उनके और तुषार कपूर के भी कुछ बहुत मजेदार फनी Scenes होने वाले है। श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर इस से पहले गोलमाल सीरीज में भी दिखाई दे चुके है । जहा उन्होंने दर्शको का खूब मनोरंजन किया था उनका कहना था की इस मूवी के द्वारा लोगो को भी बहुत मनोरंजन मिलने वाला है।
Welcome To The Jungle Cast:
मूवी में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, पेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पत्नी, जैकलिन फर्नांडेज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में दिखने वाले है। हाल ही में अरशद वारसी द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया था की वेलकम मूवी के उदय भाई और मजनू भाई का किरदार संजय दत्त और अरशद निभाने वाले है
Welcome To The Jungle मूवी का दूसरा शेड्यूल शुरू:
कुछ दिनों पहले ही मूवी के दूसरे शेड्यूल की शुरआत हो चुकी है फिल्म के अधिकतर पार्ट्स की शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी।
Welcome To The Jungle Teaser:
अक्षय कुमार द्वारा इस मूवी का टीज़र उनके 56th बर्थडे पर रिलीज़ किया गया था।मूवी के टीज़र में दिख रहा है की पूरी Star Cast मिलिट्री की यूनिफार्म में दिख रही है और वो सब हाथ में Gun लेकर खड़े है। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के अलावा दलेर मेहँदी भी नजर आ रहे है।जब दलेर मेहँदी अपना फेमस गाना तुनक तुनक गए रहे होते है तब संजय दत्त और अरशद वारसी उनको टोकते हुए बोलते है “पाजी खुद का गाना ठीक से गाते नहीं हो दूसरे का गाना क्यों ख़राब करते हो” और वेलकम मूवी का थीम song गाते हुए वो सब Welcome to the Jungle मूवी की अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है।
हालांकि इस टीज़र को देखने के बाद लोग उदय और मजनू शेट्टी की जोड़ी को भी मिस कर रहे है। वही इस टीज़र में संजय दत्त और अरशद वारसी को एक बार वापिस एक साथ देखकर लोगो को मुन्ना भाई और सर्किट की याद जरूर आयी। और वही अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी बहुत लम्बे समय बाद एक मूवी में फिर से नजर आने वाले है
Teaser देखने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://youtu.be/L0L3GGgRMn0?si=YK8IEOSXfvAO-ArV
Aadujeevitham: The Goat Life (2024) मूवी के बारे में जान ने के लिए यहाँ क्लिक कर: https://www.cinemasavy.com/aadujeevitham-the-goat-life2024/
[…] Welcome To The Jungle Movie के बारे में जान ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.cinemasavy.com/welcome-to-the-jungle2024-best-movies-of-2024/ […]
[…] Watch About Welcome To The Jungle, Akshay Kumar’s Next Movie. https://www.cinemasavy.com/welcome-to-the-jungle2024-best-movies-of-2024/ […]